A 23-year-old college student was raped by three persons in a temple in an isolated area of Dhar district in MP. Thanks to her presence of mind, all the suspects were arrested within hours. The college student was visiting Patlawad village near Dhamnod to meet her boyfriend. Watch this video for more details.
एमपी के धार जिले में 23 वर्षीय एक स्टूडेंट के साथ मंदिर के अंदर गैंगरेप का ममाला सामने आया है। लड़की के तेज़ दिमाग की वजह से इस वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को कुछ ही घंटों के अंदर पकड़ लिया गया। आपको बता दें की पीड़ित लड़की यहां पर अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए आई थी। वह बस से उतरी और एक मंदिर के बगल में इंतजार करने लगी। इसी दौरान एक आरोपी वहां आया और अकेले बैठने की वजह पूछने लगा | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |